झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

घर वालों का है रो-रो कर बुरा हाल लॉक डाउन के चलते आसाम में फसे दो लाल

घरवालों को है अपने लाडलों का इंतजार

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] उपखंड क्षेत्र के चंवरा व नेवरी कि दो व्यक्ति 18 मार्च, 20 को यहां से रवाना होकर आसाम शाम शादी में शिरकत करने के लिए गए थे। लेकिन लॉक डाउन के कारण दोनों व्यक्ति आसाम में ही फंस गए। हमारे संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार नेवरी निवासी सुरेंद्र कुमार शर्मा पुत्र प्रभु लाल शर्मा व चंवरा निवासी पवन कुमार शर्मा पुत्र श्रवण कुमार सहल अपने गांव से आसाम के लिए 18 मार्च को रवाना हुए थे आसाम में पांच-छह दिन रुकने के बाद उनकी वापसी की टिकट भी बन गई थी। लेकिन लॉक डाउन होने की वजह से यह दोनों आज भी अपनों से काफी दूर है। जिसके कारण दोनों के परिवार वालों का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है। बताया यह भी जा रहा है कि इन दोनों के पास खर्चे के लिए पैसे भी नहीं बचे हैं, इन्होंने दूरभाष पर उदयपुरवाटी क्षेत्र के हमारे संवाददाता को बताया कि घर वापसी के लिए दोनों आसाम के कई सरकारी दफ्तरों तथा ऑफिसों के अलावा केंद्र व राज्य सरकार से भी फरियाद कर चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अब घर वापसी के लिए यह दोनों सरकारी दफ्तरों सहित राजस्थान व केंद्र की सरकार से फरियाद कर चुके हैं, लेकिन घर वापसी के लिए लॉक डाउन की समस्या सामने आ रही है। इन दोनों के परिवार वालों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि एक का बच्चा बिमार है तो दुसरे की पत्नि के संतान होने वाली है। अब तो सिर्फ ओर सिर्फ एक ही इंतजार है कि जल्द से जल्द हमारे लाल घर लौट आए। बस यही राजस्थान की सरकार से मांग करते है कि हमारी भी सुने और समस्या का जल्द समाधान करें।

Related Articles

Back to top button