झुंझुनूताजा खबर

हरियाणा बोर्डर सीमा से जोडऩे वाले गांवों में चौकी नियुक्त

कोविड 19 महामारी को देखते हुए

सूरजगढ़,[के के गांधी] प्रशासन ने कोविड 19 महामारी को देखते हुए हरियाणा बोर्डर सीमा से जोडऩे वाले गांवों में चौकी नियुक्त कर उन पर कार्मिक नियुक्त किए है। इसके लिए सीनियर आरएएस अधिकारी हरफूलसिंह यादव, एसडीएम अभिलाषा, वृत्ताधिकारी आरपी शर्मा, एसएचओ सुरेन्द्र मलिक ने मौका देखा और कार्मिक नियुक्त किए जाने के आदेश दिए। अधिकारी ने बताया कि बोर्डर से लगते बेरी से रामपुरा लुहारु जाने वाला रास्ता बेरी बोर्डर, पीपली से लुहारु जाने वाला रास्ता पीपली बोर्डर, सरदारपुरा से छापड़ा व दमकोरा जाने वाला रास्ता छापड़ा बोर्डर, पिलानी से राजगढ़ चूरू रास्ता रायला बोर्डर, पिलोद से लुहारु हाईवे पिलोद बोर्डर, उरीका से सतनाली रास्ता, कुलोठ खुर्द से कच्चा रास्ता, कुलोठ कला व खुर्द से सुहासड़ा, बलौदा से पक्का रास्ता सतनाली हरियाणा पर कार्मिक लगाए गए है जो वहां बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी करेंगे। वही चिकित्सा विभाग की टीम के लोग लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगें।

Related Articles

Back to top button