कांकरा गांव में
दांतारामगढ़ [ प्रदीप सैनी ] दांतारामगढ़ थाना इलाके के कांकरा गांव में युवक के साथ हुई मारपीट के बाद मौत के मामले में परिजनों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग जिला पुलिस अधीक्षक से की हैं। गौरतलब है कि कांकरा गांव में गत 15 जुलाई को गोपाल सिंह से कुछ लोगों ने मारपीट की थी। उसके बाद युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 7 दिन बाद इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई थी। जिस पर परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा हैं। परिजनों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ठाकुर करण सिंह दांता के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर दांतारामगढ़ के पूर्व थानाधिकारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना पर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने का आरोप लगाया तथा उल्टा आरोपियों द्वारा पीड़ित पक्ष को अनुसूचित जाति एक्ट की धारा में फंसाने की धमकियां दे रहे हैं। पुलिस की कार्यशैली को लेकर राजपूत समाज में आक्रोश व्याप्त हैं।