खेत-खलियानपरेशानीसीकर

टिड्डी दलों का आतंक, किसानों की फसलें हुई चौपट

श्रीमाधोपुर शहर में

श्रीमाधोपुर, शहर सहित आस-पास के गांव में अब टीडी दल का प्रकोप भारी मात्रा में देखने को मिल रहा है जिसको लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है। आसपास गांवों में टिड‌्डी के झुंड देखे जाने के बाद किसानों में हडकंप मच गया।  किसान खेतों में पहुंचे, तो उन्हें थोड़ी-थोड़ी मात्रा में टिडि्डयां नजर आने से अब उन्हें फसलों के चौपट किए जाने का डर सताने लगा है। ढ़ाणी जयरामका वाली निवासी महेंद्र कुमार ने बताया कि टिडियों के दल ने किसानों के खेतों में अपना डेरा डाल दिया है और किसानों के खेतों में खड़ी बाजरे की फसल की पत्तियों को चौपट कर फसल को पूर्णतया चौपट कर रही है। किसानों का कहना है कि हजारों की संख्या में टीडी दल ने किसानों के खेतों में डेरा डाल रखा है। किसान किशोर कुमार,गोपाल राम, श्रवण कुमार सैनी का कहना है कि टीडी दल एक खेत में अपना धावा बोलकर संपूर्ण खेत की फसल को चौपट कर दूसरे खेत में प्रवेश कर रही हैं। जिससे फसल को चौपट होती देखकर किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही है। टीडी दल के श्रीमाधोपुर शहर में डेरा डालने के बावजूद भी कृषि विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा करने की कोई जहमत नहीं उठाई है। 

Related Articles

Back to top button