सीकर में तथा झुंझुनू में भी एसएफआई ने सौंपा ज्ञापन
सीकर में आज माकपा के द्वारा बुलाए गए बंद व चक्का जाम का व्यापक असर देखने को मिला। इस दौरान शहर के बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्णतया बंद रहे। पूर्व विधायक अमराराम अपने समर्थकों के साथ बाजार में व्यापारियों से बाजार बंद करने की अपील करते हुए निकले। हालांकि बाद में जनता की परेशानी को देखते हुए 2 घंटे जाम के बाद हाईवे और बंद को स्थगित कर दिया गया। माकपा सचिव किशन पारीक ने बताया कि 16 सितंबर को सीकर कृषि मंडी में आम सभा बुलाई गई है जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। पूर्व विधायक अमराराम ने बताया कि छात्र संघ चुनाव के बाद सीकर की बेटियों पर जिस तरीके से इस सरकार के पुलिस अधिकारियों ने लाठीचार्ज किया उनके खिलाफ राजस्थान सरकार ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि सीकर के बच्चे और बेटियां अकेले नहीं हैं दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करें नहीं तो सीकर की जनता ईंट से ईंट बजा देगी। वही झुंझुनू में भी आज एसएफआई के द्वारा इसी मामले को लेकर रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया इसके बाद जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया।