डॉ भरत सिंह है झुंझुनू पशु चिकित्सक संघ के अध्यक्ष
एस एम एस अस्पताल में किया गया भर्ती । अभी तक 5 पशुचिकित्सक हो चूके हैं भर्ती ।
सीकर, 11 सूत्री मांगों को लेकर 9 दिन से राजस्थान स्टेट वेटरनरी काउंसिल जयपुर के सामने राज्य के पशुचिकित्सक आमरण अनशन कर हैं । पशु चिकित्सकों में से डॉ.भरत सिंह की बिगड़ी तबीयत बिगड़ी । डॉ भरत 14 जनवरी से आमरण अनशन पर थे । आज अनशन के 5 वें दिन पी एच सी गांधीनगर जयपुर के चिकित्सकों द्वारा डॉ. भरत की स्वास्थ्य जांच में कीटोन बॉडी बढ़ने के कारण
एस एम एस अस्पताल रेफर कर दिया । धरनास्थल पर 108 एम्बुलेंस पहुंच कर चिकित्सक को अस्पताल ले कर गई ।
10 जनवरी से जारी आमरण अनशन में अभी तक कुल 5 पशुचिकित्साधिकारियों की तबियत बिगड़ चुकी है । डॉ. भरत सिंह के स्थान पर अब डॉ. जंगशेर खान, पशुचिकित्साधिकारी ,पशुचिकित्सालय जालसू नानक, नागौर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं । दो अन्य पशुचिकित्सक डॉ. सुनील शर्मा, और डॉ. यशपाल कटेवा भी हैं आमरण अनशन पर ।
मानव चिकित्सकों के समान ग्रेड पे,DACP,NPA समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पशुचिकित्सक 17 दिसम्बर 2022 से 9 जनवरी तक रहे क्रमिक अनशन पर । अब 10 जनवरी से आमरण अनशन पर हैं राज्य के पशुचिकित्सक ।
पशुचिकित्सक अपनी मांगों के लिए 17 दिसम्बर से 9 जनवरी तक दिन क्रमिक अनशन पर रहे । मांगों पर उचित कार्यवाही नहीं होने कारण 10 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठ गए हैं ।
वेटरनरी डॉक्टर्स एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पशुचिकित्सक अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर बिना कार्यबहिस्कार करे गांधीवादी पद्धति से अपना पक्ष रख रहे हैं वहीं सरकार उनके धैर्य की परीक्षा ले रही है । सरकार को पशुओं एवं पशुचिकित्सकों के प्रति संवेदनशीलता दिखानी चाहिए। मांगें नहीं माने जाने तक पशुचिकित्सक नहीं गांधीवादी सत्याग्रह की राह नहीं छोड़ेंगे ।