रामदेव जयंती पर हुए विभिन्न धार्मिक आयोजन
अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया ] समीपवर्ती गांव पीथलपुर में अरावली की वादियों में स्थित सुरजादास महाराज की तपोस्थली पहाड़ी पर स्वर्गीय बहादुर सिंह शेखावत द्वारा निर्मित बाबा रामदेव मंदिर में रुणिचा के महाराज रामदेव की जयंती पर सोमवार को विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए । मंदिर पुजारी गुलाब दास महाराज ने बताया की सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तो का आवागमन बना रहा ।पूर्वाह्न 11 बजे धर्मसभा में जगतगुरु श्री रामानुजाचार्य लोहार्गल सूर्य मंदिर पीठाधीश्वर स्वामी महंत श्री अवधेशाचार्य महाराज, श्री खोजीद्वाराचार्य अनन्त श्री विभूषित स्वामी श्री रामरिछपाल देवाचार्य जी महाराज त्रिवेणी धाम,राजस्थान ब्राह्मण महासभा सीकर के जिला महामंत्री दिनेश गोविंद शर्मा ने संयुक्त रूप से सार स्वरूप कहा की परमात्मा के द्वारा किसी के साथ कोई भेद भाव नहीं किया जाता है,हिन्दुस्थान में पैदा हुए सभी हिंदू हैं । अलग अलग जातियों में बंटकर सनातन संस्कृति के साथ साथ अपने आप का भी नुकसान करते हैं अतएव अपना परिचय सिर्फ हिंदू के रूप में ही देवें । संतो का अनुकरण करे । दोपहर 1 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में हैलिकाप्टर ने मौका मजिस्ट्रेट अजीतगढ़ के उप तहसीलदार लाल सिंह राठौड़ की निगरानी में लैंडिग की । इसके बाद पुजारी सहित धर्म गुरुओं ने मंदिर परिसर में रामदेव महाराज एवम उपस्थित श्रृद्धालुओ पर हैलिकाप्टर से दो घंटे तक पुष्प वर्षा की ।भक्तो सहित ग्राम वासियों ने इस भव्य व दिव्य नजारे का लुत्फ उठाया। इसके बाद आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा सांस्कृतिक व धार्मिक प्रस्तुति देकर वाह वाही बटोरी । कार्यकर्म में श्रीमाधोपुर विधायक प्रतिनिधि बालेन्दु सिंह शेखावत ने जन समस्या सुनकर निस्तारण का आश्वाशन दिया। आयोजन में दूदू के पूर्व विधायक एवम अखिल भारतीय बलाई समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू लाल बछेर भी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित हुए । इस अवसर पर 63 विशेष उपलब्धि प्राप्त कार्यकर्ताओं , विशिष्ट जनो व पत्रकारों का सम्मान की गया ।