ताजा खबरसीकर

हैल्प इंडिया ऑनलाइन संस्था का उद्घाटन

लडकी की शादी में व गभीर बिमारी में करती है हैल्प

रानोली(राजेश कुमावत) क्षेत्र में DMIT सेन्टर व हैल्प इंडिया ऑनलाइन संस्था कि होमगलेरी का उद्घाटन डॉक्टर जगदीश पारीक फाउंडर हेल्प इंडिया ऑनलाइन परिवार एंड फर्स्ट न्यूरो साइंस कोच इंडिया एंड डॉ पवन पारीक चेयरमैन हेल्प इंडिया परिवार व रानोली के सरपंच औंकारमल सैनी ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर जगदीश पारिक ने बताया कि हैल्प इंडिया ऑनलाइन संस्था अभी 6 विंग पर काम कर रही है शिक्षा, हेल्प, रोजगार, व्यपार, प्रिन्टिव हैल्थ। हेल्प इंडिया पर डॉ पवन पारीक ने बताया कि हैल्प इंडिया ऑनलाइन संस्था मिशन एक करोड पर काम कर रही हैं इस के तहत हम सम्पूर्ण भारत में घर घर जाकर एक करोड़ प्रिरयन्टिव हैल्थ कनसलेट तैयार करेगे जो स्वयं के परिवार को और अपने समाज को बिमारीयो से बचायेंगे और DMIT जाँच से लोग अपने व अपने बच्चों कि छुपीप्रतिभा के बारे मे जानकर बच्चे को सही प्लेटफार्म दे सकेंगे। हैल्प इंडिया अभी दो प्रकार की हैल्प कर रही हैं लडकी की शादी में व गभीर बिमारी में हैल्प इंडिया मेम्बर कि हैल्प करती है। इस मौके पर इंडिया परिवार की ओर से राम प्रताप,चेयरमैन होम गैलरी, संतोष शर्मा, विनोद शर्मा, मुकेश सैनी सिटी हेड हेल्प इंडिया परिवार गजानन कुमावत सिटी हेड,ललिता सैनी, बबीता शर्मा, मधु कुमावत, रोशन बानो, कमल शर्मा, झाबरमल यादव, श्रवण वह गांव के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button