अवारा सांड ने बुजुर्ग महिला को घायल किया सीकर रैफर
रानोली(राजेश कुमावत) जिले के रानोली क्षेत्र में पिछलें कुछ दिंनो से बंदरों का आंतक देखने को मिल रहा हैं बंदरो ने क्षेत्र में कई लोगों को घायल किया तथा कई को घंभीर चौटे भी पहुचाई बंदरो के आंतक को लेकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा देखने को नजर आया इस मामले में रानोली ग्राम पंचायत को भी सुचित किया गया पंचायत ने मामले की सुचना वन विभाग को दे दी हैं। सीकर रेंज वनपाल नरेंद्र सिंह राठौड़ का कहना हैं यह ग्राम पंचायत का मामला हैं आगरा में बंदर पकडऩे की टीम हैं टीम को बुलाकर यह काम पंचायत अपने स्तर पर करवाए। रानोली में अवारा सांड ने बुजुर्ग महिला को घायल किया वहीं ग्रामीण बबलू तेली ने बताया सुबह जब उसकी दादी अपने घर जा रही थीं तो रास्ते में अवारा सांड ने हमला कर दिया जिससे बुजुर्ग महिला का पैर फैक्चर हो गया व कमर में चौट लगी महिला की उम्र 65 साल हैं महिला को सीकर रैफर किया।