ताजा खबरसीकर

शहीद सीताराम फाउंडेशन द्वारा दी गयी मदद

आत्मनिर्भर बनाने हेतु

पलसाना(राकेश कुमावत) शहीद सीताराम फाउंडेशन पलसाना( सीकर) द्वारा लाईलाज बीमारी से पीड़ित गोवटी निवासी हरिकिशन कुमावत की पत्नी को आत्मनिर्भर बनाने हेतु फाउंडेशन द्वारा दुकान चलाने हेतु 51सौ रुपये का किराणा व स्टेशनरी सामान उपलब्ध करवाकर मदद की गयी। शहीद पिता बिरदीचंद व पुत्री प्रियंका ने बताया की गोवटी निवासी हरीश किशन के लाईलाज बीमारी से पीड़ित हो जाने से परिवार की आर्थिक स्थति कमजोर हो गयी। वैश्विक महामारी कोरोना ने सभी लोगों के जन – जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया जिसका प्रभाव विशेष रूप से ऐसे परिवारों पर पड़ा है जिससे इस परिवार की आर्थिक स्थति ओर ज्यादा खराब हो गयी है। इसलिए फाउंडेशन द्वारा परिवार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दुकान चलाने के लिए यह सामग्री दी गयी है। आगे भी यह कार्य अनवरत चलता रहेगा।

Related Articles

Back to top button