जिला टेंट व्यवसाय समिति ने
झुंझुनू, झुंझुनू जिला टेंट व्यवसाय समिति ने आज गुरूवार को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया। टेंट व्यवसायियो ने राज्य एवं केंद्र की सरकार से मांग रखी है कि कोरोना संक्रमण के कारण टेंट, साउंड, लाइट, केटर्स, घोड़ी, बाजा, फोटोग्राफर सहित हलवाईयो का रोजगार खत्म हो गया है, जिससे उनकी रोजी रोटी छीन गई है। करीब 6 माह से टैंट सहित अन्य व्यवसाय ठप हो गए हैं, कोरोना के दौरान राज्य के अनेक व्यवसायी बेरोजगार हो गए हैं, सरकार को शादी एवं अन्य समारोह में करीब 500 व्यक्तियों को आने की ईजाजत देनी चाहिए। विधानसभा में 200 विधायक सहित अन्य स्टाफ रह सकता तो शादी विवाह में 500 व्यक्ति आने की प्रमिशन क्यों नहीं दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि आज हम इसके लिए धरना प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। वही कल इसी क्रम में मशाल जुलूस का भी आयोजन किया जाएगा। वही टेंट व्यवसायी राजेंद्र फौजी ने बताया कि इस व्यवसाय से जुड़े लोगों की नौबत आत्महत्या तक आ गई है। जिले के विभिन्न स्थानों से आए टेंट व्यवसायियो ने बताया कि इससे 50 लाख परिवार प्रभावित हो रहे हैं इसलिए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से हमारी मांग है कि इन समारोह में कम से कम 500 व्यक्तियों को आने की अनुमति प्रदान की जाए।