राजस्थान सेंट्रल यूनिर्वसिटी से गोल्ड मेडल हासिल कर
चूरू, निकटवर्ती गांव देपालसर की बेटी हेमकंवर राठौड़ ने किशनगढ़ स्थित राजस्थान सेंट्रल यूनिर्वसिटी से इंटीग्रेटेड एम.एससी.बीएड (फिजिक्स) में गोल्ड मेडल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। हेमकंवर को मंगलवार को यूनिर्वसिटी में हुए 6वें दीक्षांत समारोह में भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो के मुखिया के सिवन और कुलाधिपति डॉ. के कस्तूरीरंगन ने स्वर्ण पदक प्रदान किया। समारोह में हेमकंवर समेत 42 विद्र्याथियों को अकादमिक उत्कृष्टता के लिए स्वर्ण पदक नवाजा गया। दादोसा मोहन सिंह राठौड़ ने बताया कि हेमकंवर शुरू से मेधावी रही है। हेमकंवर 10वीं और 12वीं में चूरू केंद्रीय विद्यालय की टॉपर रही है। हेम कंवर ने बीएससी जयपुर के महारानी कॉलेज से प्रथम श्रेणी से पास की थी। इसके बाद तीन वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी बीएड (फिजिक्स) कोर्स में पूरे विश्वविद्यालय में टॉप किया। हेमकंवर शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती है। वह फिलहाल नेट परीक्षा की तैयारी में जुटी है। उसने अपनी सफलता का श्रेय परिवार और गुरुजनों को दिया।