चिड़ावा, पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत सारी में शुक्रवार को शहीदों व उनके परिजनों को ग्राम पंचायत द्वारा स्थापित शीलाफल के पास कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सहित सूरजाराम बराला की 93 वर्षीय वीरांगना मौका देवी को सम्मानित करने के लिए नाम पुकारा गया तो वह भावुक हो गई और आंखों से आंसू छलक पड़े। सरपंच उमेद सिंह बराला ने बताया कि सुरजा राम सन् 1948 में जम्मू कश्मीर में तैनात थे। विभाजन के दौरान देश सेवा करते हुए शहीद हो गए। वीरांगना मौका देवी का कहना है कि आज से पहले उनके लिए सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का कोई सम्मान कार्यक्रम नहीं रखा गया था। उन्हें आज के सम्मान कार्यक्रम में पहुंच कर बेहद खुशी मिली है। ग्राम पंचायत सारी में शिक्षाविद एवं समाजसेवी सरजीत ओला बतोर मुख्य अतिथि पधारे थे। उनके द्वारा शहीदों के परिजनों को शाल उढाकर एवं माला पहनाकर सम्मान किया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति सहायक अभियंता महेंद्र सिंह तकनीकी अधिकारी महिपाल कुल्हरी, सुनील धनकड़, प्रधानाचार्य सरोज देवी ग्राम पंचायत सारी के कनिष्क लिपिक राकेश बराला, मास्टर रविंद्र प्रचार, अशोक गोयल, राजेश सोमरा, महेंद्र , सूबेदार सदाराम, रघुवीर, ईश्वर, रामेश्वर ,रामवतार प्रचार, शीशराम मास्टर जयप्रकाश, सुमेर, राधेश्याम शर्मा ,हरिराम शर्मा ,विकास, शेर सिंह, हवा सिंह ,दीपक शर्मा, महेंद्र मीणा कुलदीप ,जसवंत, सोसायटी अध्यक्ष कलवंत बराला, नेमीचंद, पचार ओमप्रकाश, धर्मचंद ,शीशपाल, प्रताप, पवन शर्मा, जले सिंह, हरफूल विजय सिंह , मनोज बराला, चिंटू, नवीन, मदन ,ख्यालीराम ,अनिल आदि सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।