झुंझुनूताजा खबर

झुन्झुनूं के नवलगढ में बनेगा मिनी सचिवालय

मुख्यमंत्री ने दी 11 करोड़ रुपए की स्वीकृति

झुंझुनू, प्रदेश में सुशासन के लिए राज्य सरकार पंचायत स्तर तक प्रशासनिक इकाईयों का विस्तार कर रही है। इसी क्रम में झुन्झुनूं जिले के नवलगढ में मिनी सचिवालय की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मिनी सचिवालय की विस्तृत परियोजना (डीपीआर) के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। गहलोत की स्वीकृति से डीपीआर के अनुसार, मिनी सचिवालय की स्थापना में 11 करोड़ रूपए की लागत से 5426 वर्ग मीटर में निर्माण कार्य होगा। यहां विभिन्न सरकारी विभागों के कार्यालय संचालित होंगे। इससे आमजन को राहत मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा झुन्झुनूं के नवलगढ में मिनी सचिवालय भवन के संबंध में बजट घोषणा की गई थी।

Related Articles

Back to top button