झुंझुनू, हेतमसर के राजकीय बालिका उमावि एवं राजकीय मावि के तत्वाधान में बुधवार को बड़ौदा ग्रामीण बैंक के चौक में अति.जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद आबूसरिया की अध्यक्षता में प्रवेशोत्सव उजियारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान रैली का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अति जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य राजबाला ढाका ने विद्यालय की उपलब्धियों एवं शिक्षा विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं, योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी। आबूसरिया ने रा.बालिका उमावि हेतमसर व रामावि मे पांचवीं बोर्ड की सभी बालक -बालिकाओं के ग्रेड में पास होने, एक बालिका आईना कुमारी प्लस से पास होने, बालिका स्कूल की छात्रा सीमा व अन्शु तथा रा.मा. के मनजीत एवं रोहित सिंह के बेहतर परिणाम हासिल करने पर प्रशंसा व्यक्त की। इसी प्रकार राज्य स्तर पर लैपटाप के लिए आलोका सेवदा सहित 8 बालिकाओं के चयन पर खुशी जाहिर की।
इस दौरान प्रधानाध्यापिका श्रीमती विद्या चौधरी, भारू सरपंच श्रीमती सीमा, उप सरपंच श्रीमती अनिता शर्मा व बड़ौदा ग्रामीण बैंक के मैनेजर सत्यनारायण छींपा, लेखराज महाजन, मुरलीधर शर्मा, बजरगं डारा, भागीरथ कस्वां, जगदीश पूनियां डॉटर अमित कुलहरी ,भंवर सिंह शेखावत, मूलचंद पूनिया मूलचंद मेहरिया प्यारेलाल जांगिड,़ ताराचंद डोटासरा आदि गणमान्य लोग उपिस्थत थे।