झुंझुनूताजा खबर

हिमालय वुड बैज सम्मान के लिए चयन

स्काउट यूनिट लीडर प्रवीण कुमार, शिवप्रसाद वर्मा

झुंझुनूं, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में राज्य प्रशिक्षण केन्द्र जगतपुरा में दिनांक 25 फरवरी से 2 मार्च ,2020 तक आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र पचमंढ़ी के निर्देशानुसार सम्पन्न हुए हिमालय वुड बैज स्काउट कोर्स में जिले से 2 स्काउट यूनिट लीडर ने सम्मिलित होकर सफलता प्राप्त की । सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि सात दिवसीय पूर्ण आवासीय शिविर में सम्पूर्ण राजस्थान से 38 चयनित संभागियों ने भाग लिया। जिसमें जिला झुंझुनूं के 2 स्काउट यूनिट लीडर प्रवीण कुमार, रा.उ.प्रा.वि.नरात स्थानीय संघ बुहाना एवं शिवप्रसाद वर्मा ,रा.उ.मा.वि.परसरामपुरा, स्थानीय संघ नवलगढ़ ने विभिन्न गतिविधियों कौशल, कैम्प क्राफ्ट, कैम्प फायर, दक्षता बैज उर्तीण कर हिमालय वुड बैज के लिए योग्यता अर्जित की। जिसका परिणाम हाल ही में राष्ट्रीय मुख्यालय ने जारी किया है। सी.ओ. कालावत ने बताया कि इस उपलब्धि पर झुंझुनूं जिले के स्काउट गाइड कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है। माह अगस्त में आयोजित बीकानेर मण्डल के वार्षिक अधिवेशन में हिमालय वुड बैज योग्यता प्राप्त करने वाले दोनों संभागियों को हिमालय वुड बैज पार्चमेन्ट और बिट्स पहनाकर सम्मान प्रदान किया जाएगा। जिले की इस विशिष्ट उपलब्धि पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों, स्काउट संगठन के पदाधिकारियों एवं सी.ओ.गाइड सुभिता गिल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त प्रहलाद राय जांगिड़, प्रभारी कमिश्नर्स, सचिवों एवं स्काउटर गाइडर्स ने दोनों को बधाई एवं शुभकामना प्रेषित की।

Related Articles

Back to top button