अपराधताजा खबरसीकर

हिस्ट्रीशीटर की हत्या से गांव में फैली सनसनी

राजू रेला पाटन थाने का हिस्ट्रीशीटर है

पाटन इलाके में शुक्रवार देर रात को एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने शव को उसी की डीआई गाड़ी में डालकर हसामपुर गांव के बस स्टैण्ड के समीप बीच सडक़ पर खड़ा कर फरार हो गये। मिली जानकारी के अनुसार राजू रेला पाटन थाने का हिस्ट्रीशीटर है। सुबह लोगो को हत्या की जानकारी मिलने पर पाटन पुलिस को सूचना दी। हत्या की सूचना से गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान सूचना पर नीमकाथाना एएसपी दिनेश अग्रवाल भी पहुंचे। लोगों की भीड़ देख पुलिस अधिकारियों ने भारी पुलिस बल तैनात किया। जानकारी के अनुसार शरीर पर चोट के निशान भी है। हत्या के कारणों को अभी तक कोई पता नहीं चला है। पुलिस को हिस्ट्रीशीटर का शव बीच सडक़ पर जीप में पड़ा मिला। गाड़ी में आगे व पीछे की सीट के बीच हिस्ट्रीशीटर राजू रेला का शव फंसा हुआ था। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बीच सडक़ पर एक जीप में शव पड़ा है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में शव पर धारदार हथियार के निशान मिले है जिससे हत्या होने की बात सामने आई है। सूचना पर एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल पहुंचाया। गौरतलब है कि हिस्ट्रीशीटर राजू रेला हरियाणा व राजस्थान पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। उस पर कई थानों में दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। वह पिछले महीने ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

  • अवैध पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस के साथ हुआ था गिरफ्तार मिली जानकारी अनुसार हिस्ट्रीशीटर राजू रेला को जनवरी माह में पुलिस ने अवैध पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पाटन कस्बे के नीमकाथाना रोड़ से गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी के खिलाफ पाटन, नीमकाथाना, जयपुर ग्रामीण और हरियाणा पुलिस में मारपीट, लूट और नकबजनी के दर्जनों मामले दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button