सीकर पुलिस ने
पाटन, हिस्ट्रीशीटर राजू रेला की हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीकर पुलिस अधीक्षक ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रकरण में मुलजिम की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश पाटन थाने को दिए। जिसमें पाटन थाना अधिकारी नरेंद्र कुमार ने एक टीम गठित कर मुलजिम की तलाश में थाना क्षेत्र कोटपुतली, अलवर, बहरोड़, दिल्ली, गुडग़ांव, विशाखापट्टनम, जयपुर, नागौर, कोटा, टोंक, रतलाम दबिश देकर मुलजिम का पीछा कर 25 अगस्त को प्रकरण के मुख्य अभियुक्त महेंद्र पुत्र शिवराम उर्फ शिवराम गुर्जर निवासी बोपिया तथा महेंद्र पुत्र गोदाराम जाति गुर्जर निवासी तहसील की ढाणी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मुलजिम महेंद्र बोपिया शातिर अपराधी है जिसके पूर्व में हत्या का प्रयास, लूट, चोरी के एक दर्जन प्रकरण दर्ज है। प्रकरण में आठ मुलजिम पहले पकड़े जा चुके हैं। जिनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लाठियां, लोहे के पाइप बरामद किए हैं एवं घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त किया है। गौरतलब है कि परिवादी सुभाष गुर्जर रेला ने पाटन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी उसका भाई 14 जून को घर से हसामपुरा आ रहा था जिसके आगे दो गाड़ी डीआई लडक़ों से भरी थी। उसको रुकवाया फिर उसे धमकी दी और 8 से 10 अन्य साथियों के साथ उसके भाई को मार डाला। अगले सुबह भाई की लाश हसामपुर हाईवे पर मेजर गाड़ी में डली हुई मिली।