कोतवाली पुलिस ने
नीमकाथाना,कोतवाली पुलिस ने शहर में दिन में हुई नकबजनी की बड़ी वारदातों का खुलासा कर तीन चोरों को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल, उपाधीक्षक रामवतार सोनी के निर्देशों पर थानाधिकारी कमल कुमार, एसआई विजय तिवारी, महेंद्र सिंह, सुभाष चंद्र,संजय कुमार, कर्मवीर यादव की टीम गठित की गई। टीम ने शहर में नकबजनी की बड़ी वारदातों का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। थाना अधिकारी कमल कुमार ने बताया कि 17 अप्रैल 2019 को कर्मवीर सिंह निवासी एडवोकेट कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी मेरे मकान में अज्ञात चोरों द्वारा मेन दरवाजे का ताला तोडक़र अलमारी में रखे सामान को बिखेर दिया तथा अलमारी में रखे करीब 20000 नगदी व सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। जिस पर टीम ने वार्ड नंबर 25 सिंगीवाल मोहल्ला निवासी शिवा सिंगीवाल पुत्र नैणसुख, हरिजन बस्ती गोड़ावास रोड विशाल गोयर पुत्र अनिल गोयर एवं अविनाश उर्फ बिनाश उर्फ अंगाठी पुत्र महेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी शहर की गली मोहल्लों में कबाड़ा लेते समय मकानों के बाहर ताले लगे मकानों को चिन्हित कर उस मकान में उसी दिन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे दीवार कूदकर मकान में प्रवेश कर मुख्य दरवाजे का ताला तोडक़र सोने चांदी व नकदी पर हाथ साफ कर देते थे। आरोपियों ने अप्रैल-मई में मोदी बाग गुर्जर कॉलोनी एडवोकेट कॉलोनी एवं अन्य स्थानों पर सूने मकान में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपी अविनाश व विशाल के थाने में मुकदमे विचाराधीन है।