प्राचीन धुरमेंड़ी पर
रतनगढ़, गोगानवमी के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन हुआ, रामचंद्र पार्क के पिछे स्थित प्राचीन धुरमेंड़ी पर आज हजारों लोगों ने माथा टेक कर मन्नते मांगी। इस अवसर पर क्षेत्र की सैंकड़ो गोगा मेड़ीयो के निशानों सहित ढोल,थाली की धुन पर सांपों की माला पहने भक्त झुमते गातें धुर मेड़ी पहुंचकर दर्शन कर धोक लगाई। गोगा मेले में आये भक्तों ने मेले में अनेक करतबों का भी प्रदर्शन किया। गोगा भक्त जहां अनेक प्रजातियों के सांप गले में डाले व हाथ में उठायें चल रहे थे, वहीं किसी ने अपने होठों में लोहे का त्रिशुल गड़ा रखा था तो कोई लोहे से बनी जंजीर के गुच्छ को हवा में लहरा कर अपने सिर पर मार रहा था। गोगा मेले मे पहुंचे श्रद्वालुओं ने सभी के करतब देखकर अचरज महसुस किया। इस अवसर पर भाजपा की ओर से विधायक अभिनेश महर्षि, नगर मण्डल अध्यक्ष अरविन्द इन्दौरिया, हरिओम स्वामी, नन्दलाल सुरोलिया, बजरंग गुर्जर, भवानीशंकर महर्षि, गौत्तम महर्षि, कमल सांगानेरिया, मनोज हरितवाल, गजेन्द्र शर्मा, राकेश शर्मा, प्रदीप भरतिया, बाबुलाल प्रजापत, स्वरूपसिंह राठौड़, लीलाधर महर्षि सहित भाजपा के कई पदाधिकारियों ने गोगा भक्तों का राजस्थानी साफा पहनाकर सम्मान किया। आज सुबह से ही श्रद्धालुओं ने धुरमेड़ी पर स्थित गोगा मंदिर पर श्रद्धालुओं ने पतासे व नारियल चढाया व गोगा भक्तों ने विभिन्न मेडिय़ों से निकले निशानों की धोक लगाई। रामचंद्र पार्क के पास लक्ष्मीनारायण पुरोहित चल ईकाई की और से गोगा भक्तो के लिये जल सेवा की। वहीं भारी संख्या में मेला परिसर में चाय,चाट, खिलौने व प्रसाद की अस्थायी दुकाने भी लगी।