चुरूताजा खबर

जाहरवीर गोगाजी कप कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

गोगानवमी के अवसर पर

चूरू, गोगानवमी के अवसर पर घांघू में हर वर्ष होने वाली वार्षिक जाहरवीर गोगाजी कप कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को बास जैसे का और गोगमेड़ी क्लब घांघू के बीच हुए मैच से हुआ। उद्घाटन मैच गोगमेड़ी क्लब घांघू की टीम ने जीता। इस मौके पर पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण जांगिड़ की अध्यक्षता में हुए समारोह के मुख्य अतिथि पीआरओं कुमार अजय ने कहा कि भागदौड़ की इस जिंदगी में खेल मन को सुकून देते हैं। वर्तमान समय की आपाधापी से जूझते व्यक्ति के लिए ऐसे आयोजन राहत की बारिश के समान हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हर व्यक्ति मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य की चुनौती से जूझ रहा है। खेलों के माध्यम से व्यक्ति तन, मन को स्वस्थ रख सकता है। अध्यक्षता कर रहे पूर्व सरपंच लक्ष्मी नारायण जांगिड़ ने कहा कि कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल हमारे समाज में आपसी भाईचारे का विकास करते हैं। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन को एक बेहतर परंपरा बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से हमारी ग्रामीण संस्कृति जीवंत बनी हुई है। विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा ने कहा कि खेलों से व्यक्ति में संघर्ष क्षमता का विकास होता है। न केवल कॅरियर के तौर पर आज युवाओं के लिए खेल महत्वपूर्ण है अपितु एक स्वस्थ जीवन के लिए भी व्यक्ति को कम से कम एक खेल में अवश्य रुचि रखनी चाहिए। प्रतियोगिता में अंचल की विभिन्न टीमों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button