धुलंडी के अवसर पर
सरदारशहर, स्थानीय ताल मैदान में धुलंडी के अवसर पर होली मायड भूमि री कार्यक्रम द्वारा आयोजित कार्यक्रम होली के रंग बॉलीवुड सितारों के संग का भव्य आयोजन कुबेर ग्रुप के विकास मालू के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में अभिनेता शक्ति कपूर ने अपने फिल्मी अंदाज में आहू सरदारशहर वासियों आप धन्य है जो यहां इतना बड़ा होली का आयोजन हो रहा है जिसमें हमें आपके दर्शनो का लाभ मिला है। इस माटी ने मालू जैसे सपूत पैदा किये जिन्हे अपनी संस्कृ ति को अखण्ड बनाये रखने और युवा वर्ग को संस्कृति से जुड़े रहने के लिए एवं युवाओं को प्रेरित करने हेतु ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए जिससे विलूप्त हो रही भारतीय संस्कृति को कायम रखा जा सके। अभिनेता एवं डारेक्टर सतीश कौशिक ने कहा भाइये होली जैसे पवित्र और सौहार्द के इस त्यौहार का वास्विक रूप आज देखने को मिल रहा है सरदारशहर में कि हुड़दंग के कारण महिलाऐं ही नहीं पुरूष भी घरों से बहार निकलना पंसद नही करते थे। लेकिन यहां इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चें और पुरूष शांति और भाईचारें के साथ इस पर्व को मनाने में मस्त हो रहे हैं। विकास मालू की यह पहल प्रेरणादायिक सबित होगी और आगामी आयोजन इससे भी भव्य होगा। उन्होने इस अवसर पर अनेक डायलॉग सुनाकर लोगों को खुब हंसाया और कहा कि शिघ्र ही विकास मालू के सहयोग से बनी कागज फिल्म आपको देखने के लिए मिलेगी जिसमें सलमान खान के साथ विकास मालू को देखेंगे। सरदारशहर के लिए बड़े ही गौरव की बात है कि अपनी मातृ भूमि के लिए विकास मालू जितने तत्पर रहते हैं उतना ही जुड़ाव फिल्म जगत के साथ है। ताल मैदान में शानदार आयोजन में शहर के अनेक लोगों ने शिरकत कर फिल्मी सितारों के डायलॉग एवं उनकी कला को देखकर झूमते हुए नजर आए। कार्यक्रम में चंकी पांडे ने सरदारशहर की धरती को सलाम करते हुए अपने डायलॉग पास्ता मेरा सरनेम, मेरे फादर का नाम चिनी पास्ता, मदर इंडियन उसका सवानिया पास्ता और मेरी सिस्टर चाइनीस उसका नूडल पास्ता, और मैं इस खानदान का आखिरी पास्ता, मामा मीयां आई एम जोकिंग को सुनकर लोगों ने जमकर तालिंया बजाई। गुलशन ग्रोवर ने अपने फिल्मी अंदाज में डायलॉग को सुनाया केसरिया यह तो फेल हो गया, तो इसे पास कर देते हैं, हम इंस्पेक्टर जरा दूसरे किस्म के हैं। कार्यक्रम में श्रीलोकरंजन परिषद, ताल ट्रस्ट, सरदारशहर प्रेरणा मचं, कर्मभूमि सेवा संस्थान एवं बाबा रामदेव पैदल यात्री संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अभिनेता शक्ति कपूर, डायरेक्टर सतीश कौशिक, अभिनेता रणजीत, अभिनेता चंकी पांडे, अभिनेता गुलशन ग्रोवर, अभिनेता बिंदु दारासिंह जैसे मशहूर फिल्म सितारों के साथ-साथ सादाब हुसैन, अल्तमास, अप्रतिम माल्या, श्रेया शर्मा जैसे प्रसिद्ध गायकों की शानदार प्रस्तुतियों ने शहरवासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं दूसरी और बींझवा डफ पार्टी रामसीसर एवं नवयुवक चंग मण्डली सवाई के कलाकारों ने चंग की धमाल पर शानदार प्रस्तुतियां देकर इस सतरंगी आयोजन को यादगार बना दिया। आयोजन स्थल के चारों ओर रंग बिरंगी गुलाल उड़ाते ब्लोअर, रैन डांस फव्वारे आकर्षण का केंद्र रहे। इस अवसर पर विजया देवी मालू, नगरपालिका अध्यक्ष सुषमा पींचा, पूर्व विधायक अशोक पींचा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल शर्मा, राजकरण मालू, छत्रसिंह बैद, तरुण धाडेवा, प्रतीक चौरडिया, विनित मालू, मिलापचंद छाजेड़, भरत बरडिया, विनय मालू, नेपाल प्रवासी समाजसेवी ओमप्रकाश जोशी, जब्बर मल दुगड़, शांतिलाल दुगड़, गणेशमल जम्मड, छगनलाल जम्मड, माणकचंद भाटी , शोभाकांत स्वामी ,मुमताज टी टी, हंसराज सिद्ध आदि ने अतिथियो एवं कलाकारों का सम्मान किया। मुख्य अतिथि विकास मालू ने सनातनी संस्कृति को सजीव बनाये रखने के लिए उत्सवों पर सामूहिक आयोजन को आवश्यक बताया एवं आव्हान किया हर त्योहार एवं उत्सव में सम्पूर्ण शहरवासियों का स्नेहपूर्ण सहयोग एवं सहभागिता जरूरी है।