चुरूताजा खबर

पुलिस ने हनी ट्रेप के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

सीआई मनोज कुमार ने बताया

सुजानगढ़, स्थानीय पुलिस ने हनी ट्रेप के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआई मनोज कुमार ने बताया कि वार्ड नं 4 के निवासी मदनलाल जाट ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया था कि मैं 15-20 साल ईटली रहकर आया। जिसके बाद मनसुख उर्फ मंगतु पुत्र भीकाराम निवासी दीप बाल मंदिर स्कूल के पास वार्ड न. 4 से मैं मिलता जुलता रहता था। मनसुख गढ़ के पास रेडीमेड का ठेला लगाता है और उसके पास ही मनीष पुत्र गुरमुख सिंधी भी ठेला लगाता हैं। परिवादी ने बताया है कि 10-11 दिन पहले दोनों मुझे 4 बजे शिवबाड़ी रोड़ की तरफ स्थित एक सूने मकान में ले गए। जहां पर हम लोगों ने शराब पी ली, लेकिन मेरी शराब में दोनों आरोपियों ने नशीला पदार्थ मिला दिया। थोड़ी देर बाद दोनों ने एक लडक़ी को बुलाया और मुझे लडक़ी के साथ कमरे में बंद कर दिया। जिस पर लडक़ी ने अपने वस्त्र उतारकर कहा कि मेरे साथ संभोग करो, वरना हल्ला कर दूंगी। उसके बाद क्या हुआ परिवादी को नशे के कारण याद नहीं रहा। परिवादी का आरोप है कि तीन मार्च को मनीष कुमार ने अपने मोबाईल से मेरे व्हाट्स एप पर विडियो और फोटो भेजकर कहा कि जिस लडक़ी के साथ तुमने संभोग किया था, अब वो लडक़ी 20 लाख की मांग कर रही है। जिस पर परिवादी ने समाज में ईज्जत व प्रतिष्ठा के डर से 15 लाख की हां भर दी। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने मिलकर गैंग बना रखी है, जो भोले-भाले लोगों को फंसाकर ब्लेकमेलिंग करते हैं। सीआई मनोज कुमार ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया और सब इंस्पेक्टर राकेश सांखला के नेतृत्व में टीम का गठन किया। सुजानगढ़ कस्बे से ही दोनों आरोपियों मनीष कुमार पुत्र गुरमुख सिंधी, मनसुख उर्फ मंगतू पुत्र भीकाराम निवासी दीप बाल मंदिर स्कूल के पास सुजानगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। सीआई ने बताया कि एक लडक़ी सहित अन्य दो अज्ञात व्यक्तियों के बारे में भी पुलिस अनुशंधान कर रही है। सीआई ने अपील की है कि अगर कोई भी व्यक्ति इस प्रकार के ब्लेकमेलर से परेशान हो, तो वो बेझिझक पुलिस थाने में आकर अपनी पीड़ा बता सकता है।

Related Articles

Back to top button