चुरूताजा खबर

होर्डिग्स, पोस्टर नहीं हटाए तो लगेगा जुर्माना

चूरू, नगर परिषद आयुक्त भंवरलाल सोनी ने नगर परिषद क्षेत्र की समस्त राजनीतिक पार्टियों के जिलाध्यक्षों, प्रभारियों को पत्र लिखकर नगर परिषद क्षेत्र में लगे होर्डिग्स, पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स एवं झण्डे आदि हटाए जाने के निर्देश दिए है। आयुक्त द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि विधानसभा आम चुनाव 2018 के कार्यक्रम की घोषणा हो जाने के फलस्वरूप आदर्श आचार सहिंता लागू हो गई है। जिससे नगर परिषद चूरू सीमा क्षेत्र में राजनीतिक पार्टियों के लगे होर्डिग्स, पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स एवं दीवार लेखन आदि हटाए जा रहे है। उन्हाेंने कहा है कि यदि किसी पार्टी के होर्डिग्स, पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स एवं दीवार लेखन है तो वे तत्काल अपने स्तर पर हटवाले तथा नए होर्डिग्स, पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स एवं दीवार लेखन आदि लगाने से पूर्व सक्षम जिला निर्वाचन अधिकारी तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी से स्वीकृति प्राप्त करके ही लगावे। यदि किसी राजनीतिक पार्टी के होर्डिग्स, पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स एवं दीवार लेखन आदि यदि नगर परिषद द्वारा हटवाए जाते है तो संबधित राजनीतिक पार्टी से नगर परिषद द्वारा खर्चा वसूला जाएगा। नगर परिषद आयुक्त ने सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button