दो महिला वर्ग व एक पुरूष वर्ग में जीता गोल्ड मैडल
झुंझुनूं, श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी कैम्पस में अखिल भारतीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में संचालित की जा रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्वान की डो चैंपियनशिप में हुए मुकाबलों में मेजबान जेजेटीयू झुंझुनूं ने महिला वर्ग में 2 व पुरूष वर्ग में 1 गोल्ड मैडल समेत 3 गोल्ड मैडल व एक ब्रांज मैडल जीता। विजेता खिलाडियों को यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला व यूनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
आज यहां जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी खेल बोर्ड सचिव व आयोजन सचिव डॉ अरुण कुमार ने बताया कि पुरुष वर्ग के 61 किलोग्राम से कम भारवर्ग में श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं के अमन कादयान ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी वाराणसी के अविनाश कुमार को फाइनल में 10-2 से हराकर गोल्ड मैडल जीता, जबकि अविनाश कुमार ने सिल्वर मैडल हासिल किया। इसी भारवर्ग में महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर के पंकज शर्मा व कश्मीर यूनिवर्सिटी श्रीनगर के आकिब रमजान ने ब्रांज मैडल जीता। महिला श्रेणी में 71 किलोग्राम से कम भारवर्ग में श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी की आफरीन हैदर ने डॉ राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी अयोध्या की लक्ष्मी पाठक को फाइनल मुकाबले में 5-2 से हराकर गोल्ड मैडल जीता। 45 किलोग्राम भारवर्ग में श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी की प्रियंका ने कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल की ज्योति को फाइनल मुकाबले में 8-2 से हराकर गोल्ड मैडल जीता। ज्योति को सिल्वर मैडल व डॉ राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी अयोध्या की अनुराधा पॉल व महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर की चित्रा ने ब्रांज मैडल जीता। उन्होंने बताया कि टीम क्वान पुरुष वर्ग श्रेणी में महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर ने गोल्ड मैडल, टांटिया यूनिवर्सिटी जयपुर ने सिल्वर मैडल और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी वाराणसी व प्रताप यूनिवर्सिटी जयपुर ने ब्रांज मैडल जीता। इसी श्रेणी में टांटिया यूनिवर्सिटी के हिमांशु सारस्वत ने गोल्ड मैडल, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी वाराणसी के मोहित ने सिल्वर मैडल, महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर के पंकज शर्मा व श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं के सुरेश कुमार ने ब्रांज मैडल जीता।