झुंझुनूताजा खबर

होटल पर काम कर रहे 2 बाल श्रमिको को करवाया मुक्त

एचटीयू व चाइल्ड लाइन 1098 की संयुक्त कार्रवाई

झुंझुनूं, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के आदेशानुसार बाल श्रम मुक्त झुंझुनूं को लेकर अभियान चलाया गया। जिसमें सोमवार को चाइल्ड लाइन 1098 व मानव तस्करी विरोधी यूनिट टीम द्वारा रैकी कर गुढ़ा मोड़ स्थित बाबा होटल पर कार्रवाई करते हुए बिहार के दो नाबालिग बच्चों को मुक्त करवाया गया एवं होटल संचालक उदावास निवासी अनिल कुमार के खिलाफ बाल श्रम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुक्त करवाए गए बच्चों से पूछताछ की गई तो सामने आया कि आरोपी अनिल द्वारा बच्चों को सुबह 8 बजे से लेकर देर रात्रि तक काम करवाया जाता था और लंबे समय से बच्चों को मानदेय भी नही दिया जा रहा था। कार्रवाई कर बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया है अब समिति द्वारा बच्चों को उनके घर वापिस करवाई जाएगी। उक्त कार्रवाई एचटीयू प्रभारी सीआई केपी सिंह के नेतृत्व में की गई जिसमें चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर विकास राहड़, अरविंद कुमार, रमेशकुमार, हैड.कांस्टेबल अजीत सिंह व कांस्टेबल अमरसिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button