जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के कैंपेन ने बचाई जान
झुंझुनू, युवक चला रहा था नई गाड़ी और झुंझुनू जिले के सोती बुडाना रोड पर मुड़ते समय कार ने खाई 3 पलटी लेकिन फिर भी सकुशल बच गया युवक। जी हां हम किसी फिल्मी सीन का दृश्य आपके सामने चित्रित नहीं कर रहे हैं। बल्कि यह कल 19 जनवरी को सोती बुडाना रोड पर घटित हुई एक वास्तविक घटना है। गाड़ी चला रहे युवक पंकज कुमार ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ट्रैफिक सुरक्षा अभियान के कारण व ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान न हो इसके लिए मैंने सीट बेल्ट लगा रखी थी जिसके कारण मुझे खतरनाक एक्सीडेंट होने पर भी खरोच तक नहीं आई। और कल मुझे महसूस हुआ कि ट्रैफिक नियमों की पालना करने से हम स्वयं भी सुरक्षित रह सकते हैं साथ ही सह यात्री को भी सुरक्षित रख सकते हैं। हम बता दें कि झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव द्वारा ट्रैफिक नियमों की पालना में विभिन्न प्रकार के नवाचार किए जा रहे हैं इसी के अंतर्गत आदर्श ट्रैफिक जोन व आईएमसेफ जैसे प्रोग्राम पिछले वर्ष चलाए गए थे। जिनके चलते जिले में सड़क दुर्घटनाओं में 11{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} की कमी भी आई थी। वही कल हुई इस घटना में इस युवक की जान जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव की सोच और आई एम सेफ और ट्रैफिक नियमों का पालन करने के कारण बच गई। इसी के लिए आज जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर बुडाना निवासी पंकज कुमार को वर्ष 2020 का पहला आई एम सेफ प्रोग्राम के अंतर्गत प्रमाण पत्र भी दिया गया।