शौर्य चक्र विकास जाखड़ आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी
झुंझुनू, जाखडो के बास उदावास झुन्झुनू में शौर्य चक्र विकास जाखड़ का आज भी आमरण अनशन जारी रहा । धरने पर अलग अलग जिलों से युवाओं ने भाग लिया । जिले से विधार्थी, युवा, बुजुर्गों का पूरे दिन अनशन स्थल पर आना जाना रहा। इस बीच पुलिस प्रशासन ने घटना स्थल पर आके विभिन्न जानकारी ली। मेडिकल टीम ने विकास जाखड़ का सुबह व शाम दो बार मेडिकल किया।वजन व सुगर की जांच की गई। प्रशासन की ओर sdm व चिकित्सक मय भारी पुलिस जाब्ता भी पंहुचा । sdm को धरना स्थल पर ही विकास जाखड़, मोनू सोमरा ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया । विकास ने कहा कि सरकार डरी हुई है कि कँही जांच बैठ गयी तो आंच उनके मंत्रियों तक जा सकती है। बच्चों को छलने वाले लोगों को ये जनता पहचान चुकी है। समस्या गंभीर और विकट इस लिए है कि सरकार पेपर लीक और नकल माफियाओं को शह दे रही है क्योंकि उनका कंही न कंही इसमें स्वार्थ छुपा हुआ है। भर्ती में घोटाला हुआ हुआ है जिसमे सरकार व नोकरशाहओ की भूमिका संदिग्ध है । साथ ही सरकार से सी .बी.आई . जाँच की मांग की है । पेपर आउट कर नकल से जो नोकरी लगा है उस से ईमानदारी की उमीद कैसे की जा सकती हैं, ये समाज को क्या दिशा दे पाएंगे। प्रशासन ने इशारों इशारों में धरने को समाप्त करने को कहा। धरने पर विकास जाखड़, संजू लाता मीना सवाईमाधोपुर, सुमित शर्मा सीकर, योगेश जालोर,रूपसिंह मीणा सवाईमाधोपुर, मुकेश जयपुर ,छोटूराम जोधपुर ,पंकज,रामनिवास, राजेश, अर्जुन, हरकेश व विभिन्न जिलों से विद्यार्थीओ ने भाग लिया । विद्यार्थियों ने वहाँ पर ये स्पस्ट कर दिया कि अगर कोई जोर जबरदस्ती की गई तो सब अनशन पर बैठ जायँगे ।