छायादार-फलदार-फूलदार पौधे लगाकर करें धरती का श्रृंगार
उदयपुरवाटी (कैलाश बबेरवाल) कस्बे में घूम चक्कर के नजदीक श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय के प्रांगण में आज शनिवार को हरियालो राजस्थान अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय सचिव पवन मिश्रा ने कहा कि कॉलेज परिसर में छायादार व फलदार वृक्ष लगाए गए। सचिन मिश्रा ने आगे कहा कि हर एक व्यक्ति को हरियालो राजस्थान अभियान के तहत अधिक से अधिक पेड़ लगाकर धरती का श्रंगार करना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर टी.एन ओझा ने बताया कि पेड़ पौधे लगाने के बाद प्रत्येक व्यक्ति को उनकी देखभाल करने का जिम्मा भी लेना चाहिए। पौधारोपण कार्यक्रम में डॉ ओझा ने वरिष्ठ स्वयंसेवकों को पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी भी सौंपी। इस दौरान महाविद्यालय स्टाफ सुधांशु शर्मा, राजेंद्र ढेनवाल, श्रवण कुमार चौधरी, नरेश कुमार, डॉ. फूला राम कुमावत, प्रकाश चंद शर्मा, राजेश सैनी, धर्मेंद्र कुमार पाल, कासिम कुरैशी, माडू राम सैनी, प्रवीण, बाबू आदि मौजूद थे। अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. फूला राम कुमावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।