राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर की
झुंझुनू , एडीईओ कमलेश तेतरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर की अक्टूबर-नवंबर 2019 की परीक्षा का परिणाम 6 जनवरी 2020 को घोषित किया गया था। उसमें 838 परीक्षार्थियों का परिणाम RWH घोषित किया गया था।उनमें से 330 परिक्षार्थी मार्च-मई 2020 परीक्षा हेतु आवेदन कर पाए थे। शेष 508 विद्यार्थी समय अभाव या अन्य किसी कारणवश आवेदन करने से वंचित रह गए थे। क्योकि अब राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की मार्च- मई 2020 की परीक्षा सितंबर के प्रथम सप्ताह में होना प्रस्तावित है। अतः उक्त 508 परीक्षार्थियों के लिए साधारण शुल्क सहित परीक्षा आवेदन पत्र करने का विकल्प दिनांक 25 जुलाई 2020 तक खोला गया है ताकि वंचित परीक्षार्थी अपने पूरक परीक्षा के आवेदन पत्र सितंबर में होने वाली मार्च- मई परीक्षा 2020 के लिए भर सकें।