दोरासर के ग्रामीण लामबंद होना शुरू
झुंझुनू , जिस विकास जाखड़ की बहादुरी के किस्से ग्रामीण अपने बच्चों को पढ़ाकर और सुना कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं,उसके साथ राजस्थान पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार एवं अमानवीय गिरफ्तारी के विरुद्ध ग्राम पंचायत दोरासर के ग्रामीण लामबंद होना शुरू हो चुके हैं । ग्रामीणों ने सरपंच दलिप मीणा की अगुवाई में सोमवार 10 जनवरी को जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों पर उचित कार्यवाही करने की मांग करने तथा साथ ही उचित कार्यवाही नहीं करने की स्थिति में आंदोलन करने की रणनीति बनाई है । ज्ञात रहे कि राजस्थान सरकार द्वारा की जा रही भर्तियों में हो रहे भ्रष्टाचार और रीट में हुई धांधली से आहत होकर शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ ने असिस्टेंट कमांडेंट पद से इस्तीफा दे दिया था और जयपुर शहीद स्मारक पार्क में शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे, जहां से पुलिस ने उन्हें अमानवीय तरीके से गिरफ्तार किया था। विकास जाखड़ जिला मुख्यालय झुंझुनू के निकट स्थित ग्राम पंचायत दोरासर के गांव जाखड़ो का बास के रहने वाले हैं तथा समस्त ग्राम पंचायत और आसपास के गांव के युवाओं का रोल मॉडल है। वह जब भी छुट्टी आते थे हमेशा क्षेत्र के युवाओं को देश प्रेम और देश सेवा के लिए प्रेरित करके उनका उत्साह वर्धन करते थे । पंचायत वासियों ने कोरोनावायरस गाइडलाइन की पालना करते हुए मीटिंग की l