ताजा खबरनीमकाथाना

बालाजी धाम में हनुमान जयंती के उपलक्ष में विशाल भंडारा व शोभायात्रा सम्पन्न

Avertisement

झड़ायां बालाजी धाम पर भगवान की जीवंत झांकियों व शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

उदयपुरवाटी, विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पचलंगी के झड़ायां नगर बालाजी धाम में हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति एवं भगवान की जीवंत झांकियां प्रस्तुत की गई। झड़ाया बालाजी मंदिर महंत श्री श्री 108 श्री सीताराम दास महाराज ने बताया कि मंगलवार को चला गांव के निकटवर्ती ठिकरिया धाम के श्री श्री 1008 श्री शीतल दास महाराज, निर्झर धाम के श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मण दास महाराज, भगेगा धाम के श्री श्री 1008 श्री गोपाल दास महाराज की शोभा यात्रा व हजारों श्रद्धालुओं ने ठीकरिया धाम से झड़ाया धाम के लिए ध्वज पूजा अर्चना के बाद विशाल निशान पदयात्रा रवाना हुई। इस दौरान अलवर के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा शोभायात्रा के दौरान देवताओं, महंतों व बजरंग बली की जीवंत झांकियां दिखाई गई। मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर हवन-पूजन के पश्चात प्रसादी का भोग लगाया गया। दूर-दराज से आए लाखों श्रद्धालुओं ने दिन भर बाबा के भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान झड़ाया बालाजी सेवा समिति के श्री श्री 108 कृष्ण दास महाराज नीमोद, श्री श्री 108 राम दास महाराज कुरबड़ा, श्री श्री 108 रसिक शरण चला, अध्यक्ष हनुमान प्रसाद यादव, राष्ट्रीय जन चेतना मंच अध्यक्ष मदनलाल भावरिया, डॉ. रामावतार गजराज, डॉ. मानसिंह भावरिया, ओम प्रकाश जांगिड़, ईश्वर लाल जांगिड़, आशीष जांगिड़, विकास जांगिड़, महेंद्र तेतरवाल, भवानी कुड़ी, छगन लाल कसाणा, बंशीधर पटेल, नरसी पटेल, राकेश खरींटा, मंगल चंद कस्वा सहित मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारी व श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button