खाकी अखाड़े में श्री गणेश हनुमान मंडल शिश्यु 8 साल से लगा रहे विशेष भंडारा
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] सीकर झुंझुनूं सीमा पर चल रहे 7 दिवसीय 24 कोसीय परिक्रमा में श्री गणेश हनुमान मंडल शिश्यु द्वारा 8 साल से भंडारा लगाया जा रहा है। भंडारे में 5 दर्जन के करीब महिला पुरुष 4 दिन तक सेवाएं देते है। भंडारा संचालक सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पिछले 8 साल से खाकी अखाड़े से पहले राजस्थानी परंपरा को खाने के साथ बचाए रखने के लिए स्पेशल पकवान परिक्रमार्थियों को भंडारे में बैठाकर खिलाते है। भंडारे में सेवा दे रही ज्योति ने बताया कि हम पिछले 8 वर्ष से भंडारे में दिन-रात मन लगाकर सेवा दे रहे है। हमारी टीम में लगभग 60 सेवार्थी है। जिनमें युवक-युवतियां, महिलाएं-पुरुष शामिल है। भंडारे में जयपुर समेत अनेक स्थानों से सेवादार आकर सेवाएं देते है। भंडारे में बाजरे की रोटी, लहसुन की चटनी, कढ़ी, शक्कर भक्तों को बैठाकर खिलाते है। नीमड़ी की घाटी के पास महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा संस्थान उदयपुरवाटी द्वारा 4 दिन से लगातार भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रोटी, सब्जी, चूरमा, दाल, चावल इत्यादि भक्तों को बैठाकर खिलाया जाता है। रघुनाथगढ़ के ग्राम विकास स्कूल में मां अन्नपूर्णा आश्रम सेवा समिति द्वारा बाजरे की रोटी, कढ़ी, लहसुन की चटनी, दाल आदि भक्तों को बैठाकर खिलाया जाता है। इस दौरान विष्णु दत्त, पवन कुमार, लालचंद सैनी, कैलाश, कानाराम, अंकित, आशीष, लोकेश, हरी, मनोज, मुकेश, विक्रम, अशोक, ओमप्रकाश, राजू, नितेश, करण, गमन सैनी, महिलाओ में मंजू देवी, नीना देवी, सुमेर देवी, पुष्पा देवी, सुशीला देवी, भगवती देवी, मुन्नी देवी, संपती देवी, नेहा, ज्योति, ऋचा मिश्रा, इशिका, निकिता, पारू, गंगा, दिव्या, दीपिका, पायल सहित सर्व समाज के लोग सेवाएं दे रहे है।