ताजा खबरसीकर

महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण संस्थान में आयोजित हुआ विशाल रक्तदान शिविर

महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर हुए रक्तदान शिविर में 790 यूनिट रक्त एकत्रित

सीकर, [प्रदीप सैनी ] महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण संस्थान में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। रक्तदान शिविर में हुआ 790 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। फुले ब्रिगेड के जिला प्रभारी रमेश पंवार ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण संस्थान में फुले जी के परिनिर्वाण दिवस पर सैनी समाज एवम फुले ब्रिगेड के द्वारा विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। फुले ब्रिगेड के जिला संगठन मंत्री नरेश होटल तारा पैलेस ने बताया कि

रक्तदान शिविर का शुभारंभ महात्मा ज्योतिबा फूले शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश सैनी मिलन, सैनी समाज संस्था अध्यक्ष भंवरलाल सैनी, फुले ब्रिगेड प्रदेशाध्यक्ष जयप्रकाश सैनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार, राजकुमार दैय्या, महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण संस्थान के सचिव ओपी सैनी, उपाध्यक्ष रामगोपाल राकसिया, भाजपा नेता एडवोकेट रतनलाल सैनी, हर्ष सरपंच घीसालाल आदि ने किया। प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील घोराणा ने बताया कि रक्तदान शिविर में सीकर जिले से फुले ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं सहित सर्व समाज के युवाओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और 790 यूनिट रक्तदान किया। जिला वरिष्ठ उप प्रमुख सुशील रेटा ने बताया कि रक्तदान शिविर में एसएमएस ब्लड बैंक जयपुर, जीवन ज्योति ब्लड बैंक चौमू, एसके ब्लड बैंक सीकर, वीके जैन ब्लड बैंक सीकर आदि टीमों ने रक्त संग्रहण किया। शहर यूथ विंग अध्यक्ष देवेंद्र सैनी ने बताया कि शिविर में रक्तदाताओं की हौसला अफजाई के लिए विनोद सैनी नटखट ग्रुप, सुनील गहलोत आनिया ग्रुप, रमेश पंवार मंगलम ग्रुप, होटल तारा पैलेस, होटल वासु, मुकेश खडोलिया, खड़ोलिया इंटरप्राइजेज ने उपहार भेंट किए।शहर संगठन मंत्री रामोतार ने बताया कि रक्तदान शिविर में 104 बार रतदान करने पर बीएल मील का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक भंवरलाल ने अपनी पत्नी एवं पुत्री, पुत्र सहित सपरिवार रक्तदान किया। रक्तदाताओं की हौसला अफजाई के लिए गौ संरक्षण एवं संवर्धन प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गिरी महाराज, सीकर उप पंजीयक भीमसेन सैनी, फुले ब्रिगेड राष्ट्रीय संयोजक चंद्रप्रकाश सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंदराम सैनी, भीम सेना प्रदेश अध्यक्ष अनिल तिड़तिया, पूर्व सभापति राजेश्वरी सैनी, गणपत लाल सैनी, मनोज राकसिया लक्ष्मणगढ़, संदीप रामगढ़ शेखावाटी, रामनिवास फतेहपुर, सुशील फतेहपुर, दीनदयाल नेछवा, प्रताप गोरधनपुरा, दौलत कोछोर, बजरंग रेटा, शंकर हर्ष, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला, शिवसिंहपुरा सरपंच महावीर कॉमरेड, जिला परिषद सदस्य परमानंद सैनी, कांग्रेस नेता वरिष्ठ पार्षद सुरेश सैनी, शिव सेना जिलाध्यक्ष राजेश, सैनी जागृति संस्था अध्यक्ष विष्णु सिंगोदिया, मुकेश आशीर्वाद ग्रुप, पंचायत समिति सदस्य प्रेमचंद सिंगोदिया, पूर्व पार्षद प्रेमचंद सैनी, हेमंत सांखला, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी, सुरेंद्र महासचिव, योगेश सैनी, ओमप्रकाश सैनी, पार्षद शंकर लाल सांखला, संजय सैनी, पार्षद रवि सैनी , रामअवतार सिंगोदिया, संदीप सैनी क्रिकेट एकेडमी, गौरव सैनी, यूथ विंग अध्यक्ष देवेंद्र सैनी, एचडीएफसी बैंक से महेंद्र, आशीष दीक्षित, जीतू सुईवाल, भंवरलाल गनेड़ी, पंकज कैर की ढाणी, गौतम बोदलासी, कांग्रेस नेता गोविंद सैनी, कमल किशोर, नेमीचंद इंदौरिया, पूर्व पार्षद रामप्रताप,मोती कारोड़िया, शुभम, बंटी, गगन, देवेश, रामोतार बागड़ी, श्रवण, रामनिवास मंडा, मुकेश मंडा, राकेश सैनी सहित हजारों जिलेवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button