शनि भगवान की मूर्ति को नगर भ्रमण करवाया
1100 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
दांतारामगढ, [प्रदीप सैनी ] खाचरियावास के वार्ड नं. 2 में स्थित शनि मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर रविवार को शाही लवाजमे के साथ 1100 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाल शनि भगवान की मूर्ति को नगर भ्रमण करवाया गया। शोभायात्रा शनि मंदिर से शुरू होकर रुलाना रोड़, मुख्य बाजार, गणगौरी चौक, बस स्टैंड, पचार रोड़ होकर शनि मंदिर पहुंची। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान भामाशाह सेठ सत्यनारायण सोमानी व विजय कुमार नायक ठेकेदार का माला पहनाकर सम्मान किया गया।जानकारी देते हुए आचार्य चंद्रप्रकाश शास्त्री ने बताया कि चार दिवसीय कार्यक्रम में 108 जोडे़ शनि महायज्ञ में आहुति देंगे। सोमवार रात्रि 8 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। गुरुवार को शनि मंदिर में भगवान शनि की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। महाआरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन होगा। मंदिर पुजारी महेश भार्गव ने बताया राजस्थान के सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित चंद्र प्रकाश शास्त्री खाचरियावास के सानिध्य में नवकुंडीय शनि महायज्ञ में प्रथम दिवस पूजन अर्चन हुआ। यज्ञ में 51 जोड़ों ने आहुति दी। मुख्य यजमान विजय कुमार ठेकेदार, सत्यनारायण सोमानी, मदनलाल शर्मा, सत्यनारायण सेन, महेश कुमार शास्त्री, रतन सेन, ईश्वर लाल, लालचंद बुरड़क, लालाराम, लालचंद सांखला, गिरधारी लाल, पूसाराम, प्रभुदयाल धायल, नारायण डसानिया, सीताराम हल्दुनिया, नारायण भादू, प्रेमाराम कुमावत, भगवान सहाय कुमावत, कालूराम, श्यामलाल कुमावत, रणवीर सोलंकी, प्रमोद शर्मा, मदनलाल सांखला, वासुदेव शर्मा, रामनारायण बाबू, अर्जुन प्रजापत, लोकेश शर्मा, रवि पुजारी सहित हजारों भक्त उपस्थित रहे।