228 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
झुंझुनू, आज अंबेडकर भवन झुंझुनू में आवाम ग्रुप के सदस्यों द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती,अंबेडकर जयंती एवं आवाम रक्त वॉरियर्स दिवंगत राकेश बेसरवाल की पुण्यतिथि के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। डॉक्टर निमिष नेमीवाल एवम् सीताराम बास बुडाना ने संयुक्त रूप से बताया कि आवाम ग्रुप झुंझुनूं हर वर्ष अंबेडकर जयंती एवम् फूले जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित करता है। इस बार भी फूले जयंती एवम् अंबेडकर जयंती पर सामूहिक रूप से जिला मुख्यालय पर अंबेडकर भवन झुंझुनूं में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। 228 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। बीडीके हॉस्पिटल झुंझुनूं,सीकेआरडीएम,जीवन रक्षा ब्लड सेंटर झुंझुनूं ने रक्त संग्रहण का कार्य किया। समाज सेवी हनुमान प्रसाद नेमिवाल एवम् गौरव सेनानी ओमप्रकाश भूरिया ने फीता काटकर रक्तदान शिविर की शुरुवात की। सभी लोगों ने ज्योतिबा फुले,बाबासाहेब एवम् स्व.राकेश बेसरवाल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। रक्तदान करने वाले आवाम रक्त वॉरियर्स को संस्थान का प्रशस्ति पत्र एवं हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। रिटायर्ड आईजी एवम् अजाक के प्रदेश संरक्षक सत्यवीर सिंह ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की तथा 19 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। चर्म एवम् यौन रोग विशेषज्ञ डॉ कैलाश महरानिया ने बताया कि युवाओं को वर्ष में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। जिससे नए रक्त का निर्माण होता है जिससे कई बीमारियों से लड़ने की क्षमता पैदा होती है। दलीप मंडाड एवम् जितेंद्र गर्वा ने बताया कि आज शिविर में पति पत्नी के 10 जोड़ों ने एक साथ रक्तदान किया। राकेश तूनवाल ने प्रथम बार एवम् दिव्यांसी ने अपने जन्मदिन पर पहली बार रक्तदान किया। युवाओं,युवतियों एवम् महिलाओं ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर के बाद आवाम ग्रुप के सदस्यों ने अफसाना जोहड़ में जाकर के 300 लोगों को खाना खिलाया। बीडीके हॉस्पिटल के पीएमओ डॉक्टर संदीप पचार एवम् शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र भांबू रक्तदाताओं की हौसला अफजाई हेतु उपस्थित रहे। शिविर के दौरान गौरव सेनानी ओमप्रकाश भूरिया,महेश मेघवाल जसरापुर,इंद्राज सिंह भूरिया,संदीप टंडन,राजेश हरिपुरा,मदनलाल गुडेसर,मालीराम वर्मा,आशीष गर्वा,अमन जवाहपुरा,विकास घसेड़ा,विकास कुमार,नरेंद्र कहड़ायला,रोहिताश्व केरू,सुनीता तानेनिया,मनेश्वर सिरोवा, सुमनलता,माया जसरापुर,सुभीता,हेमलता,ज्योति,वर्षा,सोनू,रामनिवास भूरिया,तनसुख सानेल,मदनलाल गोवला,सुभाष मुंडोतिया,योगेश कुमार,सुभाष जागृत,प्रेमचंद लूनिया,प्रमोद कांटीवाल,मुकेश लालपुर,नवीन शोभा का बास,रामप्रताप बरवड़,धर्मपाल वर्मा,बंसीधर भीमसरिया,कमलेश धानिया उपस्थित रहें।