लंपी रोग की गंभीरता को देखते हुए जखोड़ा गांव में
झुंझुनू, जखोड़ा गांव के आसपास इलाके में लंपी रोग से काफी गायों की मृत्यु हो गई है, हर घर में इस रोग से गोधन पीड़ित हैं, कुछ गायें गंभीर अवस्था में हैं जखोड़ा नवयुग मंडल के युवा इसमें काफी मदद कर रहे हैं जैसे कि बीमार पशुओं को दवा देना एवम् मृत का अंतिम संस्कार करना आदि शामिल हैं। करीब 1 महीने पहले नवयुग मंडल जखोड़ा ने गांव के ही समाजसेवी जगदीश प्रसाद झाझडिया (रिटायर्ड एसआई दिल्ली पुलिस) से मदद मांगी तो उन्होंने कहा कि इस कार्य में बहुत पैसा लगेगा हमारे पास इतना बजट नहीं है। हम सब लोग हिम्मत करेंगे तो इस कार्य को अवश्य पूर्ण कर पाएंगे। झाझडिया ने बताया कि कल सुबह 5 सितंबर को 11:15 a.m. पीलवानी जोहड़ जखोड़ा में गोवंश के चिकित्सालय नींव व भूमि पूजन जगदीश प्रसाद झाझडिया के सानिध्य में नवयुवक मंडल एवं ग्रामवासियों द्वारा किया । भूमि पूजन के बाद चिकित्सालय का काम पिछले 7 दिनों से जेसीबी, ट्रैक्टर व युवाओं के सहयोग से जोर शोर से चल रहा है। इस बारे में गाड़िया ब्रदर्स के ऑनर रमेश गाड़िया को पता लगा तो उन्होंने झाझडिया को फोन कर कहा कि आप एक नेक और बड़ा पुण्य का कार्य कर रहे हैं। मेरी तरफ से 35×60 फीट का टीन सेट गो चिकित्सालय के लिए नि:शुल्क भेट कर रहा हूं जिसका काम जोरों से चल रहा है। साथ ही स्वर्गीय मक्खनराम झाझडिया के सुपुत्र जयसिंह झाझडिया ( रिटायर्ड पीटीआई) द्वारा गौ सेवा के लिए पानी पीने की खेल 30×5 फिट भेट की गई। इसमें ग्राम पंचायत धत्त्रवाला, बजावा, मंड्रेला, तिगियास एवम खुडानीयां यहां के लोग काफी सहयोग और समर्थन में आ रहे हैं। झाझडिया जी ने कहा कि गोधन पर यह प्राकृतिक आपदा आई है इससे हर घर प्रभावित हो रहा है उपरोक्त ग्राम पंचायतों के रहने वाले सभी घरों से एक एक चम्मच देशी घी यज्ञ के लिए मंगवाया जा रहा है, जो 21 सितंबर को गो चिकित्सालय में चिकित्सा की शुरुआत की जाएगी। उसी दिन इकट्ठा किए हुए घी से यज्ञ किया जाएगा जैसे ही लंपी वायरस का खात्मा होगा तो इस जगह गो चिकित्सालय एवं गौशाला दोनों विशाल रूप से बनाए जाएंगे। वही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि झाझड़िया ने जिले के अनेक स्थानों पर तिरंगे झंडे भी लगाए है जिसके चलते उन्हें फ्लैग मैन के नाम से भी जाना जाता है।