ताजा खबरसीकर

दांतारामगढ़ में विशाल दशहरा महोत्सव का हुआ आयोजन

दांता में 30 फीट रावण के पुतले का भव्य आतिशबाजी के साथ किया दहन

स्थानीय कलाकारों व बच्चों द्वारा दशहरे मेले में दिया योगदान

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] विजयादशमी दशहरा पर्व समिति दांता द्वारा आयोजित महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। इस दौरान दशहरा पर्व समिति के कलाकारों द्वारा अनेक करतब दिखाए गए जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। तीर कमान से रामजी ने रावण का वध किया इसी के साथ रंगीन आतिशबाजी के साथ रावण का पुतला धू-धूकर जल उठा। रावण दहन के दौरान बड़ी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे मौजूद रहे। दांता कस्बे में दशानन का 30 फीट के पुतले का रंगीन आतिशबाजी के साथ दहन किया गया। दशहरा पर्व समिति के सदस्यों ने बताया कि मंगलवार को गांधी चौक चौपड़़ में धनुष यज्ञ, रावण बाणासुर संवाद, सीता स्वयंवर, लक्ष्मण परशुराम संवाद, सुर्पनखा का नाक कान छेदन, सीता हरण इत्यादि कार्यक्रम आयोजित हुए तथा बुधवार को
राजकीय खेल मैदान दांता में लंकादहन, अंगद रावण संवाद, लक्ष्मण मेघनाद संवाद, मेघनाद वध, कुंभकर्ण वध तथा रावण वध किया गया। उसके बाद सायं 8.15 बजे से गांधी चौक चौपड़ दांता में भगवान श्रीराम का राजतिलक तथा स्थानीय कलाकारों व बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Related Articles

Back to top button