झुंझुनूताजा खबर

एक दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन 14 अक्टूबर को

जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित, आज अंतिम दिन

झुंझुनूं, नेहरू युवा केंद्र झुंझुनू, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एक दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन 14 अक्टूबर को किया जाएगा कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के युवाओं विशेषकर नेहरू युवा केंद्र संगठन से जुड़े ग्रामीण युवक युवतियों की भागीदारी एवं युवा – प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के साथ युवाओं के राष्ट्र के प्रति विचारों को एक मंच प्रदान करना है । जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने बताया कि युवा महोत्सव कार्यक्रम के तहत होने वाली प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा एवं पुरस्कार राशि भी प्रदान की जाएगी। साथ ही राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, युवा भारत 2047, कार्यक्रम थीम अपनी परंपरा और विरासत पर गर्व करें सहित छह प्रकार की संवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। जिसमें कुल 300 प्रतिभागी भाग लेंगे। सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले इच्छुक युवाओं के लिए झुंझुनू जिले का मूल निवासी होना और साथ ही आयु 15- 29 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है। पंजीयन फॉर्म ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों प्रक्रिया से दिनांक 10-10-2022 तक भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन nykjhunjhunu@gmail.com के माध्यम से एवं ऑफलाइन आवेदन कार्यालय नेहरू युवा केंद्र, झुंझुनू किसान कॉलोनी, तहसील के पास पर जमा करवा सकते है । केवल पूर्ण दस्तावेज ( मूल निवास प्रणाम पत्र एवं आयु प्रमाण पत्र ) के साथ जमा किए गए पंजीयन फार्म पर ही विचार किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button