आपणी मानवता सेवा संस्थान द्वारा
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ]आपणी मानवता सेवा संस्थान द्वारा श्रीमती शिवदेई देवी चित्तावत राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दांता में बुधवार को शहीद दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर और शहीदों की वीरांगनाओं एवं परिजनों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 403 यूनिट रक्तदान करके शहीदों को श्रंद्धाजलि दी। शिविर में वीरांगनाओं एवं परिजनों को शाॅल और साफा पहनाकर सम्मान किया। साथ ही रक्तदाताओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उप जिला कलक्टर राजेश कुमार मीणा सहित उपखंड कार्यालय की पूरी टीम ने रक्तदान किया। संस्थान के सदस्य श्रवण भामू और मोहित बगड़िया ने बताया कि संस्थान ने ये आयोजन शहीद दिवस 23 मार्च (भगतसिंह राजगुरु और सुखदेव की पुण्यतिथि) और आसपास के समस्त शहीदों की याद में रखा गया और संस्था हमेशा शहीद परिवारों के साथ खड़ रहती हैं। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के प्रसिद्ध कॉमेडियन बनवारी लाल और पंकु (पंकज सोनी) ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की। इस मौके पर पूर्व विधायक काॅ. अमराराम, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अश्विनी स्वामी, सीएचसी प्रभारी डॉ. आरके जांगिड़, चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरएस जांगिड़, चिकित्सक डॉ. सतवीर सिंह, डॉ. सुभाष वर्मा, सहित आसपास के जनप्रतिनिधि और क्षेत्रवासी मौजूद रहे। संस्थान के सदस्यों ने सभी का आभार व्यक्त किया।