झुंझुनू में बज रहा है सिर्फ मेडिकल कॉलेज का झुनझुना
चूरू, चूरू में मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद से यहां अब गंभीर रोगियों के जटिल ऑपरेशन भी होने लगे हैं। इससे रोगियों को जयपुर, बीकानेर या अन्य बड़े स्थानों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती और पैसे की बचत के साथ बहुत सारी परेशानियों से उनका बचाव हो जाता है। मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध चूरू के डीबी जनरल अस्पताल में बुधवार को मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एम.एम. पुकार के नेतृत्व में डॉक्टर्स की टीम ने एक मरीज के गुदा कैंसर का सफल ऑपरेशन किया। डॉ. एमएम पुकार ने बताया कि दूधवाखारा निवासी बनवारीलाल रविवार को अस्पताल में जांच करवाने के लिए आया था, जिसकी जांच करवाने पर सामने आया कि उसको गुदा कैंसर है। बनवारीलाल को करीब दो साल से मल में ब्लड आने की शिकायत थी। मरीज बनवारी लाल का बुधवार को ढाई घंटे तक ऑपरेशन किया गया। उनके गुदा द्वार से कैंसर के हिस्से को बाहर निकाल कर गुदा द्वार बंद कर दिया गया। डॉक्टर्स की टीम ने मरीज के पेट के पास मल द्वार बनाया है। ऑपरेशन के बाद बनवारी लाल मेडिकल आईसीयू में भर्ती है। ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. एमएम पुकार, डॉ. गजेन्द्र सक्सेना, डॉ. मनीष जाखड़, डॉ. शंकरलाल जाट, डॉ. गजानन्द रसगनिया, डॉ. दीपक चौधरी, डॉ. आंकाक्षा, डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. मुकेश चोला, ऑपरेशन थियेटर प्रभारी प्रभूसिंह राठौड़ और उर्मिला भास्कर शामिल थीं।