झुंझुनू, जयपुर से शुरू की गई जन जागरूकता तथा रॉल बैक आर टी एच आंदोलन के तहत मशाल रैली रविवार को सुबह झुंझुनू मुख्यालय से शुरू की गई। इस विशाल रैली में सैंकड़ों की संख्या में वाहनों से हज़ारों चिकित्सा समुदाय द्वारा सर्व प्रथम गूढ़ा में सभा का आयोजन हुआ जहां आम जन द्वारा चिकित्सकों पर फूलों की वर्षा द्वारा स्वागत किया गया । आगे रैली का स्वागत तथा आम सभा खेतड़ी – सिंघाना में संपन्न हुई और आगे चिडावा होते हुए पिलानी , सूरजगढ़ से होते हुए राजगढ़ पहुँची ।
राजगढ़ में जगह रैली का स्वागत किया वही जन जागरूकता अभियान के तहत चिकित्सकों द्वारा आरटीएच बिल तथा इलाज की गुणवत्ता पर चर्चा की गई। इन सब उपखंडों में चिकित्सक समुदाय का जन जागरूकता अभियान मशाल रैली के साथ आगे बढ़ते हुए अंत में अलसीसर , बिसाऊ होते हुए मशाल चूरु ज़िले के चिकित्सा समुदाय को सौंपी ।