पूरे गांव में तिरंगे वितरित करवाए जा चुके हैं
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर 13 अगस्त सुबह गोरिया रोड़ से उपखंड कार्यालय तक विशाल तिरंगा रैली का आयोजन व्यापार मंडल व समस्त ग्रामवासी दांतारामगढ़ द्वारा किया जा रहा है जिसको लेकर पूरे गांव में तिरंगे वितरित करवाए जा चुके हैं। जानकारी देते हुए आयोजक समिति ने बताया कि विशाल तिरंगा रैली का आयोजन दांतारामगढ़ में किया जा रहा है जिसमें करीब तीन हजार लोग भाग लेंगे और गोरिया रोड़ से सभी लोग हाथों में तिरंगा लिए रैली के रूप में पूरे बाजार से होते हुए उपखंड कार्यालय तक पहुंचेंगे जहां पर तिरंगा रैली का समापन किया जाएगा। इससे पूर्व आयोजको ने दांतारामगढ़ में प्रत्येक व्यक्ति को तिरंगा वितरण किया हैं। माना जा रहा है कि आज तक के इतिहास में दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में यह सबसे बड़ी तिरंगा रैली होगी जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे। इस मौके पर रैली में भाग लेने वाले लोगों को मिठाई वितरण की जाएगी और इसकी व्यवस्था भामाशाह मोतीलाल हल्दुनिया द्वारा की जा रही है है।