झुंझुनूताजा खबर

हुकमपुरा में अंतरराज्यीय ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता 1 फरवरी से

उदयपुरवाटी उपखंड के गुढा गौड़जीजी के निकटवर्ती गांव हुकमपुरा में तीन दिवसीय अंतरराज्यीय ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 01 फरवरी को होगा । आजाद हिंद वॉलीबॉल प्रतियोगिता के बैनर तले होने वाली इस स्पर्धा के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह व अध्यक्ष पूर्व प्रधानाध्यापक गुगनराम सोहू होंगे। प्रतियोगिता के संयोजक सरवर अली, नरेंद्र शेखावत व अनिल सोहू ने बताया कि प्रतियोगिता में बीकानेर, सीकर ,जयपुर सहित बीकानेर व जयपुर की सेना की टीमें भी हिस्सा लेंगी। वीरेंद्र सोहू ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21000 रुपये व उपविजेता टीम को 11000 रुपये की इनामी राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता के आयोजक सुमेर सिंह, अकरम खान, कायम सिंह व संजय सिंह ने बताया कि शेखावाटी में यह ऐसी पहली स्पर्धा होगी जिसमें सेना की टीमों के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ियों का जमावड़ा होगा। वीरेंद्र सोहू ने बताया कि बाहर की टीमों के खाने पीने व ठहरने की व्यवस्था आजाद हिंद संगठन व भामाशाह राजेंद्र गावड़िया के द्वारा की जाएगी l उद्घाटन मैच में बामलास सरपंच संजू जाखड़, रामावतार धीवा, रामकरण जाखड़ , जयपाल जाखड़ , मूलचंद खंरिटा आदि विशिष्ट अतिथि होंगे । प्रतियोगिता का समापन 3 फरवरी को होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button