सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का विधिवत समापन
झुन्झुनूं , स्थानीय गणपति नगर स्थित राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के +10 स्तर के सात दिवसीय विशेष शिविर का विधिवत् समापन हुआ। कार्यक्रम में संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्रधानाचार्य शुभकरण खींचड़ व शिविर स्वयंसेवकों के साथ जरूरतमंद लोंगो को कंबल वितरण किये। समापन दिवस पर शिविरार्थियों ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई कर झाड़-झकाड़ हटाए एवं पेड़-पौधों को सर्दी से बचाव हेतु कार्य किये। इंजी. ढूकिया ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवकों को कड़ी मेहनत के साथ लगन से समाज की सेवा, मानव सेवा को नारायण सेवा बताया। उन्होंने कहा कि जीवन में दान-पुण्य की बड़ी अहम् भूमिका होती है। दान-पुण्य का फल कभी निष्फल नहीं जाता। प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने बालक-बालिकाओं को श्रद्धा, विश्वास, कठोर मेहनत से काम करने की प्रेरणा दी। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय ने पुस्तकीय ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम प्रभारी ने सात दिन में किए कार्य की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर शिविर प्रभारी राकेश झाझडिय़ा, सह-प्रभारी मंगलाराम जांगिड़, सुधीर शर्मा, योगेंद्र बसेरा, मनीष सैनी उपस्थित थे।