चुरूताजा खबरपरेशानीवीडियो

Video News – चायनीज मांझे पर रोक लगाने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन

उतिष्ठ भारत यात्रा के बैनर तले चायनीज धागे पर रोक लगानी की मांग

उक्त प्लास्टिक के धागे से मानव के साथ-साथ पशु-पक्षियों के जीवन को खतरा है तथा आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही है

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रहे चायनीज मांझे पर रोक लगाने की मांग को लेकर दर्जनों लोगों ने उपखंड कार्यालय में नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। उतिष्ठ भारत यात्रा के बैनर तले चायनीज धागे पर रोक लगानी की मांग करते हुए उपखंड अधिकारी बिजेंद्रसिंह के नाम तहसीलदार अशोककुमार गोरा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि प्रतिबंधित चायनीज धागा क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक्री हो रहा है। उक्त प्लास्टिक के धागे से मानव के साथ-साथ पशु-पक्षियों के जीवन को खतरा है तथा आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही है। सबसे ज्यादा परेशान दुपहिया वाहन चालक है। इस धागे की बिक्री पर सरकार ने रोक भी लगा रखी है, फिर भी यह धागा क्षेत्र में अवैध रूप से बिकी हो रहा है। ज्ञापन में मांग की है कि इस धागे की बिक्री करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर उतिष्ठ भारत यात्रा के संयोजक महेश जोशी, मुरारीलाल पारीक, वासुदेव चाकलान, शेरुराम सोनी, रामधन महर्षि, परमेश्वर रक्षक, दिनेश रांकावत, कमल बैद, एडवोकेट निर्मल भुढाढ़रहा, सुरेंद्र जायसवाल, लक्ष्मण प्रजापत, महेश इंदौरिया, धनश्याम जोशी, फूलचंद शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button