अपराधताजा खबरनीमकाथाना

सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Avertisement

नीमकाथाना जिला पुलिस अधीक्षक से भी मिले दीपपुरा ककराना के ग्रामीण

उदयपुरवाटी, विधानसभा क्षेत्र के दीपपुरा मुख्य बाजार में स्थित जगदंबा ज्वेलर्स के प्रोपराइटर संतोष कुमार से हुई मारपीट, अपहरण, लूट मामले को लेकर क्षेत्र के ग्रामीण गुरुवार को नीमकाथाना जिले के पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार से मिले। साथ ही जिला कलेक्टर को भी ₹700000 नगदी, 200 ग्राम सोने के आभूषण, 8 किलो चांदी के जेवरात लूटने वाले बदमाशों पर अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने पर ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में लिखा है कि संतोष सोनी निवासी ककराना जो दिपपुरा शिव मंदिर के पास ककराना रोड़ पर जगदंबा ज्वेलर्स के नाम से काफी समय से ज्वेलर्स की दुकान कर रखी है। दुकान बंद करने के बाद नगद राशि व सोने-चांदी के जेवरात लेकर घर जा रहा था। 13 मई 2024 को शाम 8:00 बजे मोटरसाइकिल से घर जाते वक्त पीछे से एक बोलेरो आई। जिसने मुझे टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया। बोलोरो गाड़ी में चार लोग सवार थे। जिनमें से तीन बदमाश पास आए और फायरिंग की। मुझे व बैग लेकर गाड़ी में साथ ले गए। रास्ते में मारपीट भी की गई मेरे पास जेवरात व नगदी से भरा बैग, गले की चेन, कानों की कुड़की, हाथ के कड़े आदि छीन लिए। मैं मारपीट करने से बेहोश हो गया। जब मुझे होश आया तो एक खेत में पड़ा हुआ पाया। मुंह पर टेप लगी हुई थी, हाथ पैर बंधे हुए थे। मैं जैसे तैसे करके सड़क पर आया, तब मुझे पता लगा कि बड़ाऊ से बबाई जाने वाली सड़क पर हूं। मुझे तलाश करते हुए मुकेश चनेजा एवं सुरेश सैनी वहां पर आए। वहां से मुझे अस्पताल लेकर गए जहां पर मेरा इलाज हुआ। मारपीट, किडनैप, डकैती के सम्बन्ध में मंगलवार को सुबह उदयपुरवाटी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। मौजूदा उपस्थित ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द बदमाश आरोपियों की सिनाख्त व माल बरामद कर गिरफ्तार किया जाए। जिससे पीड़ित संतोष कुमार को राहत मिल सके। अगर समय रहते हुए आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

Related Articles

Back to top button