विद्यालय परिवार ने किया जोरदार सम्मान
बगड़, ज्योति विद्यापीठ स्कूल के छात्र पीयूष सैनी ने नेपाल के काठमांडू में प्रथम इंडो नेपाल योगासन प्रतियोगिता आयु वर्ग 11 से 13 वर्ष प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर भारत देश का नाम रोशन किया। ज्योति विद्यापीठ की प्रधानाचार्या किरण सैनी ने बताया कि इसी प्रतियोगिता में योग गुरु मनोज सैनी के सानिध्य में ज्योति विद्यापीठ स्कूल के विद्यार्थी आयुष कुमार एवं हैप्पी सिलायच ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया। आयुष कुमार 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग में तीसरा स्थान एवम् हैप्पी सिलायच 11 से 13 वर्ष आयु वर्ग में तीसरा स्थान एवम् योग गुरु मनोज सैनी आयु वर्ग 31से 40 वर्ष में तीसरा स्थान प्राप्त किया। उक्त योगासन प्रतियोगिता नेपाल की राजधानी काठमांडू में 11 मई 2024 को आयोजित की गई थी।
पीयूष सैनी के रजत पदक जीतने तथा आयुष कुमार हैप्पी सिलायच एवं योग गुरु मनोज सैनी का योगासन खेल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर ज्योति विद्यापीठ विद्यालय के प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी एवम् विद्यालय परिवार ने सभी खिलाड़ियों का सम्मान अभिनंदन एवं स्वागत पुष्पमाला पहनकर, मिठाई खिलाकर तथा पुष्प वर्षा कर विजेता खिलाड़ियों का एवं योग गुरु मनोज सैनी का सम्मान एवं अभिनंदन किया गया। अंतराष्ट्रीय इंडो नेपाल योगासन खेल प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों के द्वारा पदक जीतने पर विद्यालय में हर्षोलास का का माहोल रहा।