मेरा वोट, मेरी ताकत रंगोली एवं महिला मार्चपास्ट से चुनाव में महिला सहभागिता का दिया संदेश
सीकर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विद्याधर शर्मा के निर्देशन में मनी देवी गर्ल्स गोयनका बीएड कॉलेज घस्सू में प्राचार्य राकेश कुमार द्वारा सतरंगी सप्ताह में स्वीप कार्यक्रम के तहत मेरा वोट, मेरी ताकत महिला सशक्तिकरण के रूप में वोट करूँगी ,तभी तो बढूंगी महिलाओं द्वारा रंगोली एवं मार्चपास्ट कार्यक्रम द्वारा मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वीप नोडल अधिकारी एवं विकास अधिकारी रामधन डुडी द्वारा की गई। स्वीप कॉर्डिनेटर सुरेश कुमार भास्कर ने अपने उद्धबोधन में महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वोट के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का परिचय देकर लोकतंत्र को सशक्त करने में अपनी भूमिका निभाएं।
नायब तहसीदार भावनी शंकर शर्मा ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान दिवस पर परिवार के सभी मतदाता सदस्यों को मतदान करने मतदान केंद्र पर भेजने का कार्य कर इस लोकतंत्र के राष्ट्रीय महापर्व में अपनी आहूति दें। विकास अधिकारी रामधन डुडी ने महिलाओं से मतदाता जागरूकता का संदेश घर—घर तक पहुँचाने का आव्हान किया। स्वीप टीम सदस्य शिक्षिका मोमचनी ने महिला मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। महिला मार्चपास्ट रैली को विकास अधिकारी रामधन डुडी,नायब तहसीलदार भवानी शंकर शर्मा, स्वीप कॉर्डिनेटर सुरेश कुमार भास्कर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्रा अघ्यापक द्वारा मेरा वोट ,मेरा अधिकार एवं माई वोट, माईइ वॉइस आदि नारों के साथ रैली निकाली गई ।
पंचायत समिति परिसर में महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला सुपरवाइजर सुनीता सैनी,प्रभाती एवं सुशीला द्वारा भी रंगोली सजाकर मतदान में महिला सहभागिता बढ़ाने की अपील की गई।