झुंझुनूताजा खबर

IAS गौरव बुडानिया का उनके गांव कबीरसर में अभिनंदन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद एपीसी झुंझुनूं कमलेश जी थे

झुन्झुनू, यूपीएससी टॉपर आईएएस गौरव बुडानिया का उनके पैतृक गांव कबीरसर में ग्रामवासियों द्वारा अभिनंदन किया गया । गौरव बुडानिया ने यूपीएससी 2020 में प्रथम प्रयास में ही ऑल इंडिया में 13 वीं रैंक तथा राजस्थान में प्रथम रैंक प्राप्त की थी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद एपीसी झुंझुनूं कमलेश तेतरवाल ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए आपके पास सबसे बड़ा हथियार है शिक्षा, जिसका परिणाम गौरव बुडानिया के रूप में आपके सामने है । आईएएस गौरव बुडानिया ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए युवाओं से आव्हान किया कि आप किसी भी क्षेत्र में जाएं लेकिन उस क्षेत्र में इतनी सफलता प्राप्त करो की लोग आपसे पूछे की आपका गांव कौनसा हैं? उन्होंने आगे कहा कि गांव की जमीन बंजर है तो क्या हुआ आप अपने दिमाग को इतना उपजाऊ बनाओ की इस जमीन से निरंतर प्रतिभा निकले । ग्रामवासी आईएएस गौरव बुडानिया को उत्साह के साथ चूरू-झुंझुनूं मुख्य मार्ग से गांव तक घोड़ी पर बैठाकर डीजे के साथ लेकर आये व लड्डुओं से तौलकर सम्मान किया।कार्यक्रम में आईएएस गौरव बुडानिया तथा मुख्य अतिथि कमलेश कुमार तेतरवाल का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। पंडित भोलाराम शर्मा व सागरमल शर्मा ने श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद दिया। साथ ही गौरव की माता व पिता रामप्रताप बुडानिया का साफा व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। मंचस्थ अतिथियों का तिलक कंचन शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्वागत उदबोधन उप प्रधानाचार्य ताराचन्द बरवड़, अध्यक्षता सुभाष साईं, मंच संचालन रजनीश शर्मा ने किया तथा शिवकरण गिरदावर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में रामजीलाल, मूलाराम बरवड़, जयदेव सिंह रतनू, बलदेव मुहाल, मांगीलाल, रामलाल, मोहनलाल, गोविंद राम, बालूसिंह पंवार, पवन शर्मा, अनिल शर्मा, सुरजाराम, मुकनाराम, नरेश, सुनील, नाथूराम, प्रवीण, मुकेश कुल्हरी, संजीव कुल्हरी, किरोड़ी पायल, रिछपाल बाबल, मनसुख, दामोदर मुहाल, शीशराम तथा बड़ी संख्या में युवा व मातृ शक्ति भी उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button